मिर्जापुर 19 Jully (एजेंसी): राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को मिर्जापुर आएंगे और देवराहा बाबा आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। भागवत के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संघ प्रमुख प्रसिद्ध सत्तेशगढ आश्रम के अड़गड़ानंद महाराज एवं देवरहवा बाबा आश्रम जायेंगे। वह देवरहवा बाबा आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ 51 मन लड्डू का प्रसाद चढ़ाएंगे। हाल के दिनों में संघ प्रमुख की यह चौथी यात्रा है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधिकारियों के साथ दोनों आश्रमों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही साथ अड़गड़ानंद महाराज से भेंट कर कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा की। जिलाधिकारी ने बताया कि भागवत अड़गड़ानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त कर यहीं रात्रि प्रवास भी करेंगे।
संघ प्रमुख गुरुवार को ही विंध्याचल क्षेत्र में स्थित महुआरी कलां में प्रसिद्ध संत देवरहवा बाबा आश्रम में जाएंगे। वहां हंस बाबा के सानिध्य के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। आश्रम सूत्रों ने बताया कि पूजन ग्यारह कर्मकाण्डी पंडित द्वारा कराया जाएगा। वहीं, ग्यारह मन लड्डू का भोग लगाएंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भागवत मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
**************************