Ram temple will become a source of inspiration for the world Arun Govil

भिवानी 17 Jan, (एजेंसी) : हरियाणा सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगे मान कर पत्र जारी नहीं करती है तो 24 जनवरी को सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर में रोडवेज का पूर्णतय चक्का जाम किया जायेगा। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की बैठक यूनियन कार्यालय में संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल फौजी ने की। वहीं संचालन सचिव अनिल नागर ने किया। इस दौरान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र दिनोद मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुये डिपो प्रधान अनिल फौजी और सचिव अनिल नागर ने कहा कि पिछले काफी समय से रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोडवेज का कर्मचारी आंदोलनरत है।

संघ के राज्य प्रधान नरेन्द्र दिनोद, राज्य उप महासचिव पवन शर्मा और पूर्व डिपो प्रधान प्रदीप दुग्गल ने बताया कि सरकार से कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन उसे हर प्रकार से नकार देती है। चार दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार कर्मचारियों की मांगे मान लेती है, लेकिन पत्र जारी कर लागू नहीं करती है। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों की और ध्यान दिलाते हुये बताया कि कर्मचारियों की समय से वेतन विसंगति दूर करना ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना पुरानी पेंशन बहाल करना, 2016 के चालकों को पक्का करना, काटे गये अर्जित अवकाश को दोबारा से लागू करना, कौशल विकास निगम को भंग करना, रोडवेज विभाग में सरकारी बसों को बढ़ाना आदि मुख्य मांगें है, जिन्हें प्रदेश सरकार लागू करने में आनाकानी कर रही है। नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार को चेताते हुये कहा कि अगर समय रहते सरकार कर्मचारियों की मांगे मान कर पत्र जारी नहीं करती है, तो 24 जनवरी को सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर में रोडवेज का पूर्णतय चक्का जाम रहेगा।

**************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *