220.03.2025 – बॉलीवुड के चर्चित निर्माता हरिओम शर्मा द्वारा सपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘एक हसीना थी’ बहुत जल्द ही सारेगामा म्यूजिक पर रिलीज होने वाली है। इस म्यूजिक वीडियो में पुराने गाने को रीक्रीएट कर एक नई स्टोरी बनाई गई है।
रोहिन बनर्जी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में मुंबई के मूल निवासी नवोदित अभिनेता असीम पटवारी ने अहम भूमिका निभाई है और इस म्यूजिक वीडियो की वज़ह से अभिनेता असीम पटवारी फिलवक्त बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे असीम पटवारी का जन्म और स्कूली शिक्षा गोवाहाटी (असम) में हुई है और उच्चशिक्षा मुम्बई के नेशनल कॉलेज में पूर्ण हुआ है।
बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाले असीम पटवारी ने शुरुआती दौर में अपने पारिवारिक व्यवसाय में ध्यान देना शुरू किया लेकिन उनके कलाकार मन की छटपटाहट उन्हें अभिनय की दुनियां में खींच लाई। फलस्वरूप सबसे पहले असीम पटवारी ने स्वयं को फिट रखने के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ के ‘मैट्रिक्स जिम स्टायलर’ को ज्वॉइन किया और अपना दस किलो तक का वजन कम कर खुद को सुडौल बनाया। उनकी यह जर्नी बड़ी दिलचस्प रही।
फिलहाल उनके जिम कोच संदीप यादव हैं। इसके बाद असीम पटवारी ने एक्टिंग क्लासेस ज्वॉइन किया ताकि उनके अभिनय कला में निखार आये। म्यूजिक वीडियो ‘एक हसीना थी’ अभिनेता असीम पटवारी का पहला प्रोजेक्ट है जिसको लेकर इनदिनों असीम पटवारी बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक वेब सीरीज और एक म्यूजिक वीडियो सांग की शूटिंग भी जल्द आरम्भ होने वाली है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
***************************