Reporter of Panchjanya threatened to be separated from his head

*पुलिस ने आरोपी को पकड़ा*

गाजियाबाद 21 Sep. (आरएनएस/FJ)। RSS की पत्रिका पांचजन्य से जुड़े एक पत्रकार निशांत आजाद को सिर तन से जुदा की धमकी कुछ दिनों पहले मिली थी। अब पुलिस ने इस मामले में अहम खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया है कि 12 सितंबर को निशांत आजाद को जान से मारने की धमकी मिली थी। इनकी शिकायत पर थाना इंदिरापुरम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से हमारी सभी टीमें जांच कर रही थी। अब पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है।

निशांत ने अपनी शिकायत में कहा था कि Whatssapp पर मैसेज और कॉल के जरिए उन्हें धमकी दी गई थी कि वह रिपोर्टिंग करना बंद कर दें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। 13 सितंबर को निशांत ने पुलिस में ये तहरीर दी थी कि एक वर्चुअल नंबर से उन्हें ‘सर तन से जुदा’ की धमकी दी गई है। उस वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चैट में उर्दू भाषा में कुछ लिखा गया था। इसपर निशांत ने भेजने वाले की पहचान पूछी थी। जिसके बाद सामने से जवाब आया, ‘इस्लाम के ख़िलाफ़ प्रॉपगैंडा मत करो, इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।’ निशांत ने फिर से पहचान ज़ाहिर करने को कहा थ। इसके बाद आरोपी ने लिखा, ‘गुस्ताख़-ए-नबी की एक ही सज़ा, सर तन से जुदा! सर तन से जुदा!’

अब इस पूरे मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करने के दावा किया है। SP सिटी, गाजियाबाद, ज्ञानेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी निशांत आजाद को करीब 2.5 साल से जानता था। निशांत और आरोपी के बीच करीब 2.5 लाख रुपये का लेन-देन था और निशांत अपना पैसा मांग रहे थे। उधार के पैसों से ध्यान भटकाने के लिए आरोपी ने ऐसा किया था। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में पकड़े गये आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।
डॉक्टर की कहानी झुठी निकली थी

याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले गाजियाबाद के ही एक चिकित्सक अरविंद वत्स अकेला ने भी दावा किया था कि उन्हें फोन पर सर तन से जुदा की धमकी मिली है। इस मामले में उन्होंने केस भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल में यह पता चला था कि डॉक्टर ने लोकप्रियता पाने के लिए अपने एक परिचित से ऐसा कॉल करवाया था। चिकित्सक अपने ही जाल में फंस गया था। इस मामले में पुलिस ने चिकित्सक पर कार्रवाई की बात भी कही थी।

**********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *