मुंबई ,07 मई । रिलायंस इंड्सट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनी रिलायंस जियो ने वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर 24.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,173 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 3,360 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी के शुक्रवार को जारी ऑडिट किए हुए वित्तीय परिणामों के अनुसार अलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय करीब 20.4 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी दौरान परिचालन आय 17,358 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने एकल आधार पर 76,977 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व कमाते हुए 14,817 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने परिचालन आय 69,888 करोड़ रुपये दर्ज की थी और उसे 12,015 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्जिन 17 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 16.4 प्रतिशत था। वर्ष 2021-22 में कंपनी का लाभ मार्जिन एक साल पहले की 14.6 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 16.4 प्रतिशत रहा।
31 मार्च 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में कंपनी की परिचालन मार्जिन 27.5 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष की परिचालन मार्जिन 26.5 प्रतिशत रही।
एकीकृत आधार पर रिलायंस जियो का 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में परिचालन राजस्व 77,356 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 14,854 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को एकीकृत आधार पर 70,127 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व प्राप्त हुआ था और उस साल का शुद्ध लाभ 12,071 करोड़ रुपये था।
*****************************