Recording of the first song of the first project of Tirtheshwar Production completed

01.010.2024 – गोरेगांव (पश्चिम),मुंबई स्थित ग्रेविटी स्टूडियो में पिछले दिनों संगीतकार अविनाश पाठक के संगीत निर्देशन में तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के प्रथम प्रोजेक्ट के पहले गाने की रिकॉर्डिंग संपन्न हुई।

Recording of the first song of the first project of Tirtheshwar Production completed

इस गाने को स्वर दिया है प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर सुदेश भोसले ने। तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के इस प्रथम प्रोजेक्ट के निर्देशक अकरम खान और मीडिया प्रभारी कृष्ण के शर्मा हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले एक्टर ईश्वर चित्ते की इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका है। निर्माता तीर्थानंद राव ने अपने इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अभी इस प्रोजेक्ट का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है।

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करने वाली इस प्रोजेक्ट के लिए कास्ट व क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया पूर्ण होते ही टाइटल की घोषणा कर दी जाएगी। बहुत जल्द ही दो हिंदी फिल्मों की भी घोषणा की जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Leave a Reply