Ranchi Press Club Annual General Meeting 2024 concluded

 25 वर्षों से अधिक के पत्रकारों को स्थायी सदस्यता के प्रस्ताव पर सभा ने दी सहमती

रांची,23.12.2024 (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  रांची प्रेस क्लब के वार्षिक आम सभा ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार सदस्यों को सम्मान देते हुए उन्हें आजीवन निःशुल्क सदस्यता देने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की। प्रेस क्लब हॉल में क्लब की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ, सर्वप्रथम सभी दिवंगत पत्रकारों को नमन करते हुए उनकी आत्म की शांति हेतु एक का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Ranchi Press Club Annual General Meeting 2024 concluded

वार्षिक आम सभा में कई प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उन्हें पास किया गया। सभा की कार्यवाही वरिष्ठ सदस्य सह पत्रकारों के संबोधन और सुझावों के साथ शुरू हुई। इसके बाद क्लब के सचिव अमरकांत ने वार्षिक प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह ने आय व्यय का ब्यौरा रखा। अध्यक्षीय संबोधन के दौरान क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन ने कहा कि विगत एक वर्ष में क्लब ने पत्रकारों के लिए कई काम किये गये, लेकिन आगे इस संस्था को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने की योजना है।पत्रकारों को अपने निजी हितों के साथ साथ पत्रकारिता के गरिमा का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

Ranchi Press Club Annual General Meeting 2024 concluded

धन्यवाद ज्ञापन क्लब के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि की ओर से दिया गया।

इस बैठक में मैनेजिंग कमिटी के सह सचिव रतनलाल, कार्यकारिणी सदस्य राजू प्रसाद, आलोक सिन्हा, अंजनी कुमार, संजय सुमन, आरजे अरविंद, चंदन भट्टाचार्य, विजय मिश्र, मोनू सिंह, सौरव शुक्ला शामिल रहे। सहित रांची प्रेस क्लब के सैकड़ो सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

*********************