Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

बीमार बच्ची के इलाज के लिए मां की फरियाद पर त्वरित कार्रवाई

संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई, भ्रष्टाचार पर सख्ती

अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज करने का निर्देश

सेविका को शोकॉज करने का निर्देश

घरेलू हिंसा के मामले में चौकीदार का रोका गया वेतन

भाई का नहीं बन रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र, हुआ समाधान

रांची,13.10.2025 – चार दिन से मेरी बेटी ने कुछ खाया नहीं है सर… वो तड़प रही है… उसे बचा लीजिये सर प्लीज… आपके दरवाजे से सब खुशी-खुशी लौटते हैं, मेरी बच्ची को बचा लीजिए सर… मैंने अपने जेवर बेचकर अब तक बच्ची का इलाज करवाया है…सर प्लीज… वीणा देवी कुछ इस तरह से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में फरियाद लगा रही थी।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

बीमार बच्ची के इलाज के लिए एक मां की फरियाद पर तुरंत एक्शन लेते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सिविल सर्जन से बात की। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि बताया गया कि बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत संभव है। उपायुक्त के निर्देश पर तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाकर बच्ची के इलाज की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आज आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के समक्ष बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे। उपायुक्त द्वारा प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही समाधान अथवा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

सेविका को शोकॉज करने का निर्देश

माण्डर प्रखण्ड के बंझिला टोला से आयी महिलाओं ने सेविका पर सत्यापन में गड़बड़ी और शिकायत नहीं करने के एवज मंे पैसे का ऑफर करने का आरोप लगाया। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने इस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को शो-कॉज करने का निर्देश दिया।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

साथ ही, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को सभी संबंधित मामलों की जांच कर निष्पादन करने का आदेश दिया। जनता दरबार के दौरान मंईयां सम्मान योजना से संबधित और भी शिकायतें आयी जिस पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को जांच कर निष्पादन का निर्देश दिया गया।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज करने का निर्देश

अनगड़ा प्रखण्ड के हेसल पंचायत की मुखिया द्वारा बार बार आवेदन समर्पित करने के बाद भी खाता संख्या में सुधार न किये जाने की शिकायत की। दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद उपायुक्त श्री मंजूनाथ द्वारा अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri's Janata Darbar

घरेलू हिंसा के मामले में चौकीदार का वेतन रोका गया

पिठोरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी कर चुका है और उसे घर से निकाल दिया गया है, इस संबंध में थाने में भी शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी, बल्कि महिला और उसके पिता पर झूठा केस भी दर्ज करा दिया गया। मामले पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा चौकीदार का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

शैक्षणिक त्रुटि पर विशेष निर्देश

बुण्डू प्रखण्ड के तैमारा निवासी छात्र अनुज कुमार रुण्डा द्वारा जनता दरबार में दसवीं की परीक्षा फॉर्म भरने में जन्म तिथि 6 महीने कम होने पर जन्म प्रमाण पत्र रद्द करने का आवेदन दिया गया। छात्र की एकेडमिक रिकार्ड की जानकारी पिता द्वारा लेते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि विशेष मामलों में निर्धारित आयु सीमा से कम होने पर अनुमति संभव है, इस संबंध में झारखंड अधिविद्य परिषद से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

भाई का नहीं बन रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र, हुआ समाधान

राहे प्रखण्ड निवासी एक युवक द्वारा भाई की मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत की गयी। युवक द्वारा बताया गया कि बारात में अपराधी द्वारा उसके भाई पर चाकू से हमला किया गया था, सोनाहातू सामुदायिक केन्द्र ले जाने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों से घायल को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद युवक द्वारा अपने भाई का मुत्यु प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया परन्तु प्रत्येक स्थान पर मामला वहां से संबंधित नहीं है कहकर उसे लौटा दिया जा रहा था। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को बुलाकर युवक को उचित दिशा निर्देश और आवेदन की जानकारी देने को कहा गया। पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस स्थान पर मुत्यु होती है उस क्षेत्र अंतर्गत संबंधित कार्यालय में प्रमाण पत्र बनाने का प्रावधान है।

अन्य राजस्व मामलों में भी त्वरित निष्पादन

जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, नामांतरण, रसीद निर्गमन, भू-राजस्व भुगतान एवं सीमांकन से संबंधित कई मामले आये। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व मामलों में लंबित फाइलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी राजस्व कर्मी बिना उचित कारण के मामलों को लंबित रखेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर न्याय मिले। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*************************