Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B).

प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और कार्यकुशलता पर जोर

कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सख्त हिदायत

किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है और जाँच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी

समाहरणालय परिसर की स्वच्छता और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

04.10.2025 – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने 04 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय भवन (ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी) का औचक निरीक्षण किया।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B).

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता राँची, श्री रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राँची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक एवं जिला के सभी सम्बंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B). Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B).

इस दौरान उन्होंने भवन में अवस्थित विभिन्न कार्यालयों, जैसे- जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला जन संपर्क कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय, और कार्यालय का निरीक्षण किया।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B). Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B). Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B).

बाकी कार्यालयों में जिला के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।

कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सख्त हिदायत

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से उनके उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड, और कार्यालयों में कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट (पद नाम सहित) की जाँच की।

उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सख्त हिदायत दी।

Ranchi DC Shri Manjunath Bhajantri conducted surprise inspection of Collectorate Building (Block A and Block B).

किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है और जाँच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी

उपायुक्त ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समाहरणालय में आने वाले आम लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना जाए और उनके साथ शालीनता से पेश आया जाए।

उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात दोहराई और स्पष्ट किया कि यदि किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है और जाँच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन राँची को श्रेष्ठ जिला बनाने के लिए कटिबद्ध है

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन राँची को श्रेष्ठ जिला बनाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने सभी से कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण की अपेक्षा की।

नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया गया

उपायुक्त ने निरीक्षण क्रम में समाहरणालय परिसर में नो पार्किंग में खड़े सैकड़ो वाहनों का तत्काल चालान कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। तत्काल इन सभी वाहनों का चालान कर दिया गया।

समाहरणालय परिसर की स्वच्छता और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय भवन और इसके पूरे परिसर में का निरीक्षण करते हुए विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने परिसर में सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था लागू करने, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला प्रशासन, राँची जनता से अपील करते हुए कहा की किसी भी समस्या या शिकायत के लिए समाहरणालय के संबंधित कार्यालयों से संपर्क करें।

*************************