Ranchi DC conducted a surprise inspection of Bundu subdivision, block and circle office.

कर्मियों की उपस्थिति की जांच, बिना सूचना अनुपस्थित कर्मचारी को शोकॉज करने का निर्देश

कार्यालय में बिचौलिये नहीं दिखने चाहिए, लोगों से शालीनता से मिले, समस्या लेकर आनेवाले लोगों को सही जानकारी दें – श्री मंजूनाथ भजन्त्री, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची

कार्यालय में समयपालन एवं अनुशासन सर्वाेपरि है – श्री मंजूनाथ भजन्त्री, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची

मंगलवार को प्रखण्ड, अंचल, अनुमण्डल में आयोजित होनेवाले जनता दरबार में सभी को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश

सीओ जनता दरबार में सीआई और कर्मचारी के साथ लोगों के राजस्व संबंधी शिकायतों का करें निष्पादन- श्री मंजूनाथ भजन्त्री

रांची,01.11.2025 – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज बुण्डू अनुमण्डल, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालयों में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, आगत-निर्गत पंजी, जनशिकायत निवारण व्यवस्था, पेंशन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

Ranchi DC conducted a surprise inspection of Bundu subdivision, block and circle office.

बिना सूचना अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई का निर्देश

निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल कार्यालय में एक कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने तत्काल कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यालय में समयपालन एवं अनुशासन सर्वाेपरि है।

Ranchi DC conducted a surprise inspection of Bundu subdivision, block and circle office.

बिचौलियों पर सख्ती, कार्यालय में न हों अनाधिकृत व्यक्ति

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने निर्देश दिया कि अनुमण्डल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल वही लोग कार्यालय आएं जिनका कार्य लंबित है। किसी भी प्रकार की बिचौलिया गतिविधि पाये जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Ranchi DC conducted a surprise inspection of Bundu subdivision, block and circle office.

जनता दरबार में सभी की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

उन्होंने सीओ को निर्देशित किया कि सीआई व संबंधित कर्मियों के साथ लोगों की राजस्व संबंधित शिकायतों का निष्पादन स्थल पर ही किया जाए।

जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर बल

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यालय में उपस्थित लोगों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुँच पर विशेष जोर

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कहा कि वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो तो ऐसे मामलों की पहचान कर शीघ्र निवारण किया जाए।

अबुआ ग्रुप पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान का निर्देश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिला स्तर पर बनाए गए अबुआ ग्रुप में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रुप में आने वाली शिकायतों पर नियमित नजर रखी जाए और तुरंत संबंधित अधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजा जाए।

स्वच्छता और कार्यालय व्यवस्था पर विशेष निर्देश

कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने साफ-सफाई और व्यवस्था सुधार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में नागरिकों को साफ-सुथरा और सुगठित वातावरण मिलना चाहिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुण्डू का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुण्डू का भी भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों, आपातकालीन सेवा केंद्र, दवा वितरण काउंटर आदि की समीक्षा की और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर इलाज और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की प्राथमिकता है।

थाना और महिला थाना का भी निरीक्षण, महिलाओं के प्रति संवेदनशील माहौल का निर्देश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बुण्डू थाना एवं महिला थाना का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि ऐसा माहौल बनाया जाए ताकि महिलाएं बिना संकोच अपनी शिकायत लेकर थाना आ सकें। उन्होंने थाना के बैरक, अभिलेखों एवं परिसर की स्वच्छता की भी जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता, रांची श्री रामनारायण सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री किस्टो बेसरा, अंचल अधिकारी बुण्डू तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

************************