अयोध्या ,22 जनवरी (एजेंसी)। प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर में लोग दीपावली मना रहे हैं। अयोध्या में राम की पैड़ी पर अवध विश्वविद्यालय के छात्रों, सिपाहियों व आम लोगों ने दीपोत्सव मनाया। यहाँ एक लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किये गए हैं। पूरे शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई है।
सोमवार सांझ ढलते ही मठ-मंदिरों और घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित हो उठी। मंगल आरती के साथ राम भक्तों ने पांच दीपक श्रीराम के नाम प्रज्वलित करते हुए आतिशबाजी और पटाखे छोडऩे शुरू कर दिए। शहर से लेकर गावों तक दिव्य दीपोत्सव के बीच बच्चों और महिलाओं ने भी आनंदित होकर उल्लास की फुलझडिय़ां छुड़ाई। नगर क्षेत्र में चहुंओर से आती पटाखों की आवाज और आकाश तक दिखती आतिशबाजी के नजारे दीपावली का दृश्य उत्पन्न करते रहे। लोग और बच्चे सड़कों पर निकल आए और जमकर आतिशबाजी की।
********************************