अयोध्या 25 Dec, (एजेंसी)- अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूरा विश्व के रामभक्तों की निगाहें इस समारोह पर हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा केवल 84 सेकेंड के सूक्ष्म मुहूर्त में ही की जाएगी। 84 सेकेंड का यह मुहूर्त बहुत ही शुभ है जोकि भारत के लिए संजीवनी का काम करेगा। काशी के पंडितों द्वारा यह मुहूर्त तय किया गया है।
22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक चलेगा, यानी 1 मिनट 24 सेकंड में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समय आकाश में 6 ग्रह अनुकूल स्थिति में होंगे। यह मुहूर्त काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है, जिसे सबसे सटीक मानकर रामलला की स्थापना की जाएगी।
बता दें कि भूमि पूजन का मुहूर्त भी ज्योतिषाचार्य पंडित गणेशश्वर शास्त्री द्रविण ने ही निकाला था। यह मुहूर्त कई बाणों से दोष मुक्त समय है। यह समय अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है, यानी कि सबसे शुभ मुहूर्त।
*************************