Ram Mandir First picture of fully equipped Ramlala revealed

अयोध्या,22 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया। गर्भगृह से पूर्ण रूप से सुसज्जित रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है।

भगवान राम के 5 वर्ष के बालस्वरूप को दिखाया गया है। मूर्ति ने मुकुट धारण किया हुआ है और माथे पर तिलक लगा है।रामलला के हाथों में धनुष और तीर दिख रहा है। मूर्ति पीतांबर वस्त्रों में आभूषणों से सुशोभित है।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद रहे।इस दौरान मोदी और भागवत ने मूर्ति के दोनों तरफ खड़े होकर पूजा-अर्चना की और पुष्प अर्पित किए। आनंदीबेन पटेल और योगी आदित्यनाथ भी भगवान को पुष्प अर्पित करते नजर आए। सभी से विधिवत पूजा कराने का कार्य पुजारियों ने किया।

***************************

 

Leave a Reply