नई दिल्ली, 12 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। । सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
राजीव प्रताप रुडी ने इस अवसर पर बाबू वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव समारोह के अंतर्गत पटना में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन की अनुमति प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर को चिह्नित करते हुए उन्होंने बाबू वीर कुँवर सिंह और सूर्यकिरण टीम की एक सुंदर साझा तस्वीर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेंट की।
राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सूर्यकिरण टीम, भारतीय वायुसेना की “राजदूत” टीम के रूप में जानी जाती है और यह हॉक डा-132 विमानों के माध्यम से अत्यंत करीबी दूरी पर उड़ते हुए कलात्मक और प्रेरणादायक प्रदर्शन प्रस्तुत करती है। इनके लूप, बैरल रोल, उल्टा उड़ान और डीएनए फॉर्मेशन जैसे करतब युवाओं में देशभक्ति की भावना भरने वाले हैं। उन्होंने इसे बाबू वीर कुँवर सिंह की वीरता को आधुनिक युग से जोड़ने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया।
मालूम हो कि टीम के विमानों में हाल ही में स्वदेशी तकनीक से बने स्मोक पॉड्स जोड़े गए हैं, जो आकाश में केसरिया, सफेद और हरे रंग के धुएँ से तिरंगे की भव्य छवि बनाते हैं। यह न केवल दृश्य सौंदर्य का अद्भुत अनुभव कराएगा, बल्कि भारतीय तकनीकी नवाचार की भी मिसाल होगा।
राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि देश की नई पीढ़ी को अपनी सैन्य परंपरा, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
******************************