Rajiv Pratap Rudy inspected Amit Shah's program in Sitab Diara

छपरा, 11 अक्टूबर ( आरएनएस/FJ) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सारण में होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सिताब दियारा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान सांसद ने आरक्षी उप महानिरीक्षक पी कन्नन, आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार और जिलाधिकारी राजेश मीणा के साथ विधी व्यवस्था की भी समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान रुडी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, राहुल सिंह प्रमुख, मुखिया प्रतिनिधि मनोकामना सिंह, स्थानीय भाजपा नेता भोला सिंह, धनन्जय राम अरबिंद सिंह, दीपक साह, मणि प्रताप सिंह, शेखर सिंह, अभय सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

विदित हो कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण की कल जयंती है, इसलिए कल उनके पैतृक गाँव में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गृहमंत्री शामिल होंगे। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गृह मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर होंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को लोकनायक जय प्रकाश के 120 वीं जयंती पर उनकी जन्म स्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आयेंगे। इस दौरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी सिताब दियारा आयेंगे।

रुडी ने बताया कि गृहमंत्री द्वारा जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा का जय प्रकाश नारायण स्मारक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया जायेगा। साथ ही वे जेपी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सारण में होने वाले इसी कार्यक्रम को लेकर सांसद रुडी ने सिताब दियारा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दरम्यान सांसद ने ग्रीन रूम, सेफ हाउस, वीवीआईपी एरिया, डी एरिया मंच इत्यादि का निरीक्षण किया और तैयारियां की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *