Rajasthan Bhajanlal Sharma's cabinet expanded, 22 ministers including Rajyavardhan Rathod and Kirori Lal Meena took oath.

जयपुर 30 Dec, (एजेंसी)-राजस्थान में शनिवार को भजन लाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं। सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

आज ही सुबह सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ-साथ गजेंद्र सिंह खिमसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, सुरेश सिंह रावत और मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्य में भजनलाल शर्मा सरकार के अस्तित्व में आने के बाद कैबिनेट के विस्तार में कई दिन लग गए।

15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री बने। 3 दिसंबर को हिंदी बेल्ट के 3 राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले दिनों कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *