Rain likely to continue in Jammu and Kashmir till June 2

श्रीनगर 29 May, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश 2 जून तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के एक बयान में कहा गया है, जम्मू-कश्मीर में आज शाम को रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बयान में 2 जून तक खराब मौसम का भी अनुमान लगाया गया है और किसानों को 2 जून तक बगीचों में छिड़काव और फसल की कटाई स्थगित करने की सलाह दी गई है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 12, पहलगाम में 5.1 और गुलमर्ग में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र के कारगिल में न्यूनतम तापमान 6.8 और लेह में 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू में 22.2, कटरा में 20.7, बटोटे में 14.7, बनिहाल में 12.6 और भद्रवाह में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *