Rain increases cold in Delhi-NCR, it will rain in many states today

नईदिल्ली,04 दिसंबर (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम हुई हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई. हालांकि, वायु की गुणवत्ता में सुधार जरूर आया. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज (सोमवार) को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से उठे मिचौंग  चक्रवाती तूफान के असर से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पहले से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं.

इस के साथ आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से दक्षिणी ओडिशा के अधिकत हिस्सों में और राज्य के तटवर्तीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसी को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार और मंगलवार के लिए ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापटु, रायगढ़ा, गजपित और गंजान में भारी बारिश की चेतावनी और येलो अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम भारी  बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वहीं राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग तूफान के असर से देश के कई और राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. यही नहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होने की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज शाम आंध्र प्रदेश, चेन्नई और मछलीपट्टनम, उत्तरी तमिलनाडु तट और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. उधर तिरुवल्लुर के साथ पलावरकाडु, पोन्नेरी, गुम्मिडिपोंडी, पेरियापलायम, शोलावरम के साथ तटीय इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है.

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *