Railways take a big decision on Diwali and Chhath; platform ticket sales stopped at these 5 major stations.

नई दिल्ली ,15 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

आज से यानी 15 अक्टूबर से दिल्ली और गाजियाबाद के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 28 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों के लिए लिया गया है।

इस अवधि में टिकट काउंटरों के साथ-साथ मोबाइल ऐप (ञ्जस्) और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (्रञ्जङ्करू) से भी प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को छोडऩे आने वाले परिजनों की वजह से प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ बढ़ जाती है, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में मुश्किल होती है।

इसी भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने और केवल वास्तविक यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

हालांकि, रेलवे ने बुजुर्गों, महिलाओं और अशिक्षित यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी है, ताकि उनकी सहायता के लिए कोई एक व्यक्ति उनके साथ प्लेटफॉर्म तक जा सके।

*************************