Railway gave big relief to passengers during festive season

छठ पूजा में बिहार के लिए चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली 02 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : छठ पूजा के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, खासकर जनरल डिब्बों में। छठ पूजा का पर्व चार नवंबर से शुरू हो रहा है और इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। रेलवे की तरफ से विभिन्न स्टेशनों से 15 स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई हैं। जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेंगी।

अमृतसर से कटिहार के लिए चलेगी ट्रेन
इनमें ट्रेन नंबर 04664 अमृतसर से कटिहार दो नवंबर को अमृतसर से दोपहर 13:25 बजे चलकर एक दिन बाद सुबह तीन बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04663 कटिहार से अमृतसर चार नवंबर को कटिहार से 6 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी।

मार्ग में रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, देसरी, बरौनी तथा खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इन ट्रेनों का भी होगी संचालन
इसी तरह से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली 04076 गुरुवार और सोमवार को 17 नवंबर तक, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी 04624 प्रत्येक रविवार 17 नवंबर तक, वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी 04623 प्रत्येक मंगलवार 19 नवंबर तक, जम्मू तवी-कोलकाता 04682 साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को 14 नवंबर तक, कोलकाता-जम्मू तवी 04681 प्रत्येक गुरुवार को 14 नवंबर तक चलेगी।

इन ट्रेनों से भी मिलेगी राहत
जम्मू तवी-बरौनी 04646 प्रत्येक गुरुवार को 14 नवंबर तक, बरौनी-जम्मू तवी 04645 प्रत्येक शुक्रवार को 15 नवंबर तक, जम्मूतवी-हावड़ा 04608 चार नवंबर को, हावड़ा एक्सप्रेस 04607 प्रत्येक शुक्रवार और बुधवार को छह नवंबर तक, श्री माता वैष्णो देवी-कमाख्या 04680 दो नवंबर को, कमाख्या-श्री माता वैष्णो देवी 04679 पांच नवंबर, अमृतसर-सहरसा 04662 रविवार तीन नवंबर, सहरसा-अमृतसर 04661 पांच नवंबर तक चलेगी।

इन अतिरिक्त ट्रेनों से यात्रियों को त्योहारी सीजन में टिकट मिलने में आसानी होगी और उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे का मानना है कि इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों की सुविधा में काफी सुधार होगा।

****************************

Read this also :-

हुमा कुरैशी की मिथ्या: द डार्कर चैप्टर का ट्रेलर जारी

अनीस बज्मी संग अजय देवगन की फिल्म नाम का एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *