Rahul's journey in Rajasthan left from Dara in Kota district on the third day

कोटा 07 Dec, (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आज तीसरे दिन कोटा जिले में दरा क्षेत्र से सुबह करीब छह बजे शुरू हुई । भारत जोड़ो यात्रा दरा क्षेत्र में हिरियाखेड़ी में रात्रि विश्राम के बाद दरा रेलवे स्टेशन के बाहर से फिर शुरू हुई। यात्रा में श्री राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य कई नेता भी चल रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व की ओर से कल ही राजस्थान के प्रभारी नियुक्त किए गए कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और पंजाब में पूर्व चन्नी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुखविंदर सिंह रंधावा भी आज रास्ते में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।

यात्रा के दरा से रवाना होने के बाद मंडाना की ओर बढ़ते समय झालावाड़ से मरीज को लेकर कोटा की ओर जा रही एक एंबुलेंस को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों ने तत्काल निकालने के लिए रास्ता दिया। रास्ते में जगह-जगह राहुल गांधी की भारत यात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत का सिलसिला अभी भी जारी है और राहुल गांधी लगातार लोगों का हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चल रहे हैं। उनकी भारत यात्रा में जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकार शामिल हुए जिन्होंने काफिले में चलते-चलते ही अपने वाद्य यंत्रों और गायन से अपनी लोक कला को प्रदर्शित किया। उनके साथ यात्रा में शामिल हुए इस दल में शामिल एक बाल कलाकार को देखकर राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया और उसके सिर पर हाथ रखकर न केवल दुलारा बल्कि कुछ दूरी तक उसके कंधे पर हाथ रख कर उसे अपने साथ लेकर आगे बढ़ते देखे गए।

दोपहर में भोजन के बाद कुछ देर रुक कर यात्रा कोटा की ओर प्रस्थान करेगी। जगपुरा में अपने रात्रि पड़ाव स्थल पर पहुंचने से पहले वे दो स्थान पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *