Rahul Gandhi's 16-day padyatra and Modi's 5 mega programs

* दोनों ही दल जुटे मिशन-2023 की तैयारी*

भोपाल ,02 सितंबर (आरएनएस/FJ)। मध्यप्रदेश में मिशन-2023 की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस जुट गई हैं. प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे का सिलसिला भी शुरू होने वाला है. एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

क्योंकि बीजेपी फिर से राज्य और केंद्र में वापसी करना चाहती है. जबकि कांग्रेस सरकार बनाने की जुगत में है. इसलिए इन दोनों बड़े नेताओं का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसे मप्र में राहुल वर्सेस मोदी दौरा की तरह देखा जा रहा है.

पीएम मोदी का मप्र दौरा

पीएम मोदी एमपी में पांच मेगा प्रोग्राम करेंगे. मोदी हर बार की तरह इस बार भी बड़ी सौगात दे सकते हैं. महाकाल की नगरी उज्जैन में नवंबर में ही मोदी आएंगे. 700 करोड़ का महाकाल मंदिर का प्रोजेक्ट पूरा होने पर लोकार्पण करेंगे. काशी की तर्ज पर उज्जैन में बड़े आयोजन की तैयारी है.

इसी तहर इंदौर में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शिरकत करेंगे. भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह का समापन होगा, तब भी कार्यक्रम में मोदी आ सकते हैं. चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़े कार्यक्रम की तैयारी है. 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ है.

राहुल गांधी की एमपी यात्रा

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत 16 दिन मप्र में पदयात्रा करेंगे. 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री होगी. 25 किमी रोज पैदल चलेंगे. बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी.

भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *