भोपाल 30 Sep, (एजेंसी) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे।श्री गांधी पहले इंदौर आएंगे।
यहां से वे शाजापुर के कालापीपल जाएंगे। वे पोलयाकलां में एक आमसभा को संबोधित करेंगे।प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व हो रहे श्री गांधी के इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।
******************************