Rahul Gandhi telling Muslim League to win elections in Wayanad as a secular party Malviya

नई दिल्ली 02 June (एजेंसी): अमेरिकी यात्रा पर गए राहुल गांधी द्वारा मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि केरल के वायनाड लोक सभा सीट पर अपनी स्वीकार्यता बनाये रखने ( फिर से चुनाव जीतने के लिए ) के लिए अब राहुल गांधी भारत विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना की पार्टी मुस्लिम लीग को भी धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने लगे हैं। मालवीय ने मुस्लिम लीग को राहुल गांधी द्वारा धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल बताने के बयान के अंश को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी के अनुसार एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी है।

भाजपा नेता ने इस बयान को राहुल गांधी की वायनाड से लोक सभा चुनाव जीतने की मजबूरी करार देते हुए आगे कहा, वायनाड में स्वीकार्य रहना भी उनकी मजबूरी है।

****************************

 

Leave a Reply