Rahul Gandhi seen in rider look in Ladakh, reached Pangong lake by himself riding a bike

लद्दाख 19 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख में राइडर लुक में नजर आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। राहुल गांधी पैंगोंग लेक तक बाइक चलाकर पहुंचे हैं। वह एक टूरिस्ट कैंप में रात गुजारेंगे। राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी का जन्मदिन 20 अगस्त को पैंगोंग झील में करेंगे।

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया। राहुल गांधी ने लिखा कि पैंगोंग झील जा रहा हूं। मेरे पिता कहा करते थे कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल ने लेह, लद्दाख और पैंगोंगत्सो के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेता गुरुवार को लेह पहुंचे थे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे।

उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बाद में वह कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी दिल्ली की करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे थे। यहां पर राहुल गांधी ने जिक्र किया था कि उनके पास ड्यूक 390 बाइक है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण वह शहर में शायद ही इसे चला पाते हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *