Rahul Gandhi reached Amritsar, meets flood victims

राजा वडि़ंग, प्रताप सिंह बाजवा समेत कई लीडर मौजूद

अमृतसर ,15  सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पंजाब पहुंच गए है।

अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह घोनेवाल गांव पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका दर्द जाना।

राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद हैं। राहुल गांधी गुरदासपुर और पठानकोट भी जाएंगे।

हालांकि, 5 दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब का दौरा किया था। उन्होंने हालात को देखते हुए पंजाब को 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।

बता दें कि पंजाब में बाढ़ से 23 जिलों के 2 हजार 97 गांव प्रभावित हुए है। लगभग 1 लाख 91 हजार 926 हेक्टेयर में फसलें डूब गईं। 15 जिलों में 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक 3 लाख 88 हजार 92 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन और राहत एजेंसियों की ओर से राहत अभियान अभी तक चलाया जा रहा है।

*************************