Rahul Gandhi reached Ahmedabad on a two-day visit

राजनीतिक मामलों को लेकर की बैठक

अहमदाबाद,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शुक्रवार से अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक वे अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और उन्होंने राजीव गांधी भवन में गुजरात कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में भाग लिया. इसके अलावा वे दो दिन राज्य के विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर गुजरात में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

राहुल के गुजरात दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और वह अगला विधानसभा चुनाव लडऩे का काम शुरू करने के लिए राज्य में आ रहे हैं. राहुल गांधी के कार्यक्रम के अनुसार, वह शुक्रवार सुबह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और पूर्व विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे और राज्य राजनीतिक मामलों की समिति के साथ भी बैठक करेंगे.

इसके बाद शाम को वे लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ-साथ तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से मिलेंगे. शाम 5 से 7 बजे के बीच वह सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. राहुल शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दिन दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन अगले महीने 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित होने वाला है.

इससे पहले पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था. बता दें, 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की कुल 182 सीटों में से 17 सीटें जीती थीं, लेकिन पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी की ताकत घटकर 12 रह गई.

वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे दादरा-नगर हवेली का भी दौरा करेंगे.

************************