Rahul Gandhi problem for Congress, embarrassment for the country - Rijiju

तवांग ,17 दिसंबर(एजेंसी)। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे। वहां से उन्होंने भारतीय जवानों के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे सैनिक यहां पूरी तरह मुस्तैद हैं और तवांग पूरी तरह सुरक्षित है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, वह न केवल कांग्रेस के लिए एक समस्या है, बल्कि वह देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी बन गए हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान को लेकर आज कहा कि उन्हें पहले वर्ष 1962 की स्थिति देखनी चाहिए, इसके बाद बात करनी चाहिए, आज देश की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है। चौहान ने यहां मीडिया द्वारा राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि वह वर्ष 1962 याद कर लें, तब देश की हालत क्या थी। चीन ने देश के कितने भू भाग पर कब्जा कर लिया था। जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे, तब हमें दुनिया के पिद्दी पिद्दी से देश डराते थे।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने शनिवार को इस बात पर हैरानी जताई कि चीन देश के भीतर घुस आया है और सीमा पर रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों में निर्माण कार्य कर रहा है लेकिन सरकार इस बारे में चर्चा कराने को तैयार नहीं है।

खडग़े ने कहा कि पूर्वोत्तर की सीमा पर रणनीतिक महत्व के इलाकों में चीन जिस तरह से अपनी गतिविधियां चला रहा है वह देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और सरकार को इस बारे में देश के साथ विचार विमर्श करना चाहिए।उन्होंने ट्वीट किया जम्फेरि रिज’ तक चीन का ढांचागत निर्माण का कार्य भारत के रणनीतिक ‘सिलीगुड़ी कॉरिडोर’ को खतरे में डाल रहा है  पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। नरेंद्र मोदी जी, देश में कब होगी. . चीन पर पर चर्चा।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *