Rahul Gandhi has become the leader of the opposition only to abuse the country Giriraj Singh

बेगूसराय 05  Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि वह “देश को गाली देने के लिए” ही विपक्ष के नेता बने हैं।

बेगूसराय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्थानीय सांसद ने कहा कि अब उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ दिखाई ही नहीं दे रहा है, तो क्या किया जाए। उन्होंने कहा कि देश अब ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेकिंग फॉर वर्ल्ड’ की ओर जा रहा है।

रक्षा में जहां हम आयात करते थे, आज निर्यात कर रहे हैं। निर्यात बढ़कर अब 90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यह ‘मेक इन इंडिया’ का कमाल है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के नेता अरविंद केजरीवाल के 55 सीट जीतने के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, “केजरीवाल दिल्ली विधानसभा की 70 में से 90 सीट जीतने का दावा नहीं कर रहे हैं?

वह हताशा में हैं और हार रहे हैं। आखिर 55 क्यों कह रहे हैं? वह तो 62 सीट जीते हुए थे। इसका मतलब है कि उनकी हालत खराब है। वह हार चुके हैं। उनकी सरकार नहीं आने वाली है, इसलिए हताशा में ऐसी बात कर रहे हैं।”

गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में गरीबों को छला गया, पूर्वांचल एवं बिहार-उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ छलावा किया गया। उन्हें न पानी मिलता है, न सड़क है, न स्कूल है, न दवा है, जिसका वह दावा करते हैं।

केंद्रीय बजट को राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा “छलावा” कहे जाने पर बेगूसराय सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से बात कर लें तो अच्छा लगेगा।

जिस बिहार को लालू यादव अंधकार में ले गए थे, उस राज्य में पूरा विद्युतीकरण हो गया। आज कोई अंधकार में नहीं है। पहले दो घंटे बिजली आती थी, तब लोग कहते थे बिजली आ गई, अब बिजली दो घंटे जाती है तो लोगों को लगने लगता है कि बिजली चली गई, यह अंतर है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘जंगल राज’ वाले विकास का सपना भी नहीं देखते हैं।

****************************

Read this also :-

फिल्म किल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

फिल्म नादानियां का पहला गाना इश्क में जारी