Rahul B Seth and Hamsika Iyer's 'Rangbazi' on the occasion of Holi

24.03.2024  –  बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार, गीतकार व गायक राहुल बी सेठ और हमसिका अय्यर ने हॉलैंड के गायक विशाल सिंह के साथ मिलकर होली के अवसर पर शानदार म्यूजिक वीडियो ‘रंगबाजी’ लॉन्च किया है, जो भारत समेत नीदरलैंड, सूरीनाम, मॉरीशस और अन्य कई देशों में धूम मचा रहा है। होली की मस्ती भरे इस गीत को राहुल बी सेठ ने लिखा और संगीतबद्ध किया है।

Rahul B Seth and Hamsika Iyer's 'Rangbazi' on the occasion of Holi

इस हाई एनर्जी युक्त म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। होली गीत ‘रंगबाजी’ एमेजॉन, एप्पल, विंक, जियो सावन और अन्य प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। विदित हो कि धर्मेन्द्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की लोकप्रिय हिन्दी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ समेत कई फिल्मों में संगीत दे चुके राहुल सेठ गायन, संगीत, लेखन व निर्देशन के क्षेत्र में समान रूप से अपनी पकड़ बनाये हुए हैं।

Rahul B Seth and Hamsika Iyer's 'Rangbazi' on the occasion of Holi

राहुल सेठ ने विश्व शांति के लिए तैयार किए गए विशेष गीत ‘वी आर टूगेदर’ में भी अपने संगीत का जादू बिखेरा है। इसके अलावा ‘ग्लोबल वार्मिंग’ और विश्व व्यापी आतंकवाद जैसे गंभीर मसले पर लिखे गए गीतों को उन्होंने अपने संगीत से सजाया है।

राहुल ने जनहित में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ संगीतमय अभियान छेडा था और आज भी इस दिशा में सक्रिय हैं। राहुल बी सेठ को ब्रिटिश संसद लंदन के ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में सम्मानित किया जा चुका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *