दो आरोपी हिरासत में
जोधपुर 21 March, (Rns) । शहर के झालामंड इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या ने सनसनी फैला दी। मामूली विवाद महज एक मोबाइल फोन को लेकर था, लेकिन उसने एक जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि इलाके के लोग कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गए।
थाना अधिकारी हमीर सिंह के अनुसार, मृतक चंदनसिंह राठौड़ मीरा नगर का निवासी था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। वारदात के समय उसका छोटा भाई भवानी भी मौजूद था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना से पहले चंदन सिंह ने आरोपियों के साथ पार्टी की थी।
पार्टी के बाद जब वह अपनी स्कॉर्पियो में बैठकर घर के लिए निकले, तब एक युवक का मोबाइल उनकी गाड़ी में रह गया। जब देर रात आरोपी ने मोबाइल वापस मांगा, तो चंदन सिंह ने उसे सुबह लौटाने की बात कही। बस, इतनी-सी बात पर विवाद बढ़ गया।
मोबाइल को लेकर शुरू हुई बहस जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई। आरोपियों ने चंदन सिंह को जबरदस्ती घर से बाहर बुलाया और घातक हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं। वे कुड़ी थाने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त की कमी के कारण अपराधी बेखौफ हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सवाल यह है कि महज एक मोबाइल के लिए हत्या तक की नौबत कैसे आ गई?
***********************