Promo video of Sobhita Dhulipala's Made in Heaven 2 surfaced

22.07.2023 (एजेंसी)  – साल 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मेड इन हेवन को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से काफी सराहा गया था। इसमें अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपाला, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

जहां निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले मेड इन हेवन के दूसरे भाग का ऐलान किया था, वहीं अब गुरुवार (20 जुलाई) को मेड इन हेवन 2 का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर मेड इन हेवन का पहला प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, दोस्तों से लेकर गुप्त प्रेमियों तक…? यहां आदिल और फैजा की कहानी का एक अंश है जो आपको सीजन 2 का इंतज़ार करने का एक और कारण देगा। मेड इन हेवन 2 का निर्माण नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।

इसके प्रीमियर की तारीख सामने नहीं आई है। मेड इन हेवन सीजन 2 के अनाउंसमेंट पोस्टर एक्सेल मूवीज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में सूखे गुलाबों का गुलदस्ता जमीन पर पड़ा दिखाया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- लाइट्स, कैमरा, शादी!! हो जाइए तैयार मेड इन हेवन सीजन 2 आ रहा है जल्द.मेड इन हेवन 2 के पहले पोस्टर और अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट को चार गुणा बढ़ा दिया है.

मेड इन हेवन का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज किया गया था. मेड इन हेवन की कहानी दो बिजनेस पार्टनरर्स तारा और करण के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका प्रोफेशन वेडिंग प्लानिंग है. वेडिंग प्लानिंग के साथ-साथ कैसे दो लोग अपनी पर्सनल लाइफ को हैंडल करते हैं, यह सीरीज उसी की कहानी है.

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *