Promise to make BPL 3 free cylinders, UCC… BJP released manifesto to win Karnataka

बेंगलुरु 01 May, (एजेंसी): कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे भी किये जा रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक में सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने  अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जिससे समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है।

‘प्रजा ध्वनि’ के नाम से जारी अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने हर बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नंदिनी दूध और साल 3 बार फ्री सिलेंडर देने का वादा किया है। बता दें इस अवसर पर नड्डा के साथ सीएम बसवराज बोम्मई समेत कई नेता मौजूद रहे।

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दस लाख बेघरों को मकान देने का भी वादा किया है। वहीं सरकारी स्कलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करने का संकल्प लिया है।

******************************

 

Leave a Reply