Programs of Gandhi Jayanti will be organized throughout the day

*बंद रहेंगी मांस, मदिरा की सभी दुकानें*

झांसी ,30 सितंबर (आरएनएस/FJ)।  02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह के आयोजन की रुपरेखा तय करने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अफसरों की बैठक हुईं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये कि सभी कार्यक्रमों में अफसर जिम्मेदारी से दायित्व निभाएं।

नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: 06 बजे रघुपति राघव राजाराम की धुन के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा नगर में प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक विद्यालय में महात्मा गांधी जी जयंती का आयोजन विधिपूर्वक किया जाए, स्कूलों में गांधी जी जयंती का पर्व मनाया जाए।

प्रात: 6 बजे से किले पर माईक द्वारा रघुपति राघव राजाराम का प्रसारण किया जाएगा। प्रात: 6.30 बजे से फिट इण्डिया प्लोगिंग इलाईट चौराहा से शुरू होकर जीवनशाह चौराहा दायां बी0के0जी0 क्रासिंग होकर स्टेडियम मैन गेट पर स्टेट बैंक के सामने समाप्त होगी।

प्रात: 08 बजे समस्त राजकीय भवनो एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रात: 9 बजे कचहरी के समीप महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण, प्रात: 09 बजे स्टेडियम में पैदल चाल प्रतियोगिता (05 कि0मी0 पुरुष तथा 03 कि0मी0 महिला) का आयोजन किया जाएगा।

प्रात: 9.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को स्वल्पाहार वितरित किया जाएगा। प्रात: 10 बजे राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में जूनियर वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं गांधी जी के जीवन में प्रासंगिकता पर निबन्ध प्रतियोगिता मे विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं संगोष्ठी तथा लघु नाटिका का आयोजन किया जाएगा।

प्रात: 11 बजे नगरा में नागरिक सुरक्षा संगठन एवं जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में सर्वसमाज सद्भावना एवं साक्षरता गोष्ठी एवं श्रमदान।

प्रात: 11.30 बजे मेडीकल कॉलेज/जिला अस्पताल में श्रमदान एवं सफाई अभियान। श्रमदान हेतु समस्त सामग्री की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। जिसमें समस्त अधिकारी/कर्मचारी भी श्रमदान में भाग लेगे।

11.30 बजे दुर्गा कान्वेन्ट स्कूल राजीव नगर नगरा में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।

अपरान्ह 01 बजे राजकीय संग्रहालय में सूत काता जाना एवं गांधी आश्रम द्वारा प्रदर्शनी (स्टाल लगाना)।

अपरान्ह 01 बजे से 04 बजे तक जिला कारागार में कार्यक्रम कैदियों को फल, मिष्ठान वितरण, वृक्षारोपण, रामधुन, भजन, व कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय भावना व गांधी दर्शन से सम्बन्धित काव्यापाठ।

सायं 06.30 बजे राजकीय संग्रहालय में दीपदान एवं आमसभा का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि 02 अक्टूबर के दिन जनपद में शराब एवं मांस की कोई भी दुकान खुली नहीं होनी चाहिए, आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम नमामि गंगे संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर शशिभूषण सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *