दृष्टि फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता निर्देशक दिनेश यादव की भोजपुरी फिल्म ‘तीन ठग’ इन दिनों आलोक श्रीवास्तव द्वारा संचालित भोजपुरी यूट्यूब चैनल ‘आपन भोजपुरी’ पर धमाल मचा रही है।
एक्शन कॉमेडी से भरपूर से इस भोजपुरी फिल्म में जाने माने गायक गुंजन सिंह और आयशा कश्यप की जोड़ी है। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार मनोज सिंह ‘टाइगर’, रणजीत सिंह, दिनेश यादव, सज्जाद अंसारी, राहुल श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, प्रमोद झा, किशोर कुमार, प्रिया पांडेय, नंदिनी और प्रमिला घोष आदि हैं।
विजय यादव की कलात्मक सिनेमाटोग्राफी से सजी इस फिल्म की कथा पटकथा व संवाद किशोर कुमार जाधव ने लिखा है.
नृत्य निर्देशक संजय सुमन, संगीतकार मुन्ना दुबे, एक्शन डायरेक्टर अली मंसूर और एडिटर गुर्जंट सिंह हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*****************************