02.05.2023 (एजेंसी) बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी यह सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर आते ही दुनिया भर में छा गई है। कई हिट सीरीज को पीछे छोड़ सिटाडेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में नंबर 1 स्थान पर रही है।
आइए जानते हैं टॉप 5 में किसने जगह बनानी है। सिटाडेल 6 एपिसोड की सीरीज है, जिसके शुक्रवार को पहले 2 एपिसोड ही प्रीमियर हुए हैं। अब हर हफ्ते एक एपिसोड आएगा। शो को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है तो प्रियंका के एक्शन अवतार की तारीफ हो रही है। ट्रैकिंग पोर्टल फ्लिक्सपैट्रोल के अनुसार, 29 अप्रैल की ट्रेंडिंग सूची में सिटाडेल पहले पायदान पर रही है।
हालांकि, अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से अभी शो के आधिकारिक दर्शकों के आंकड़ों का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म और टीवी ट्रैकिंग साइट की रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल को सिटाडेल 1125 के स्कोर के साथ नंबर 1 रही है। नेटफ्लिक्स के शो स्वीट टूथ का दूसरा सीजन 699 स्कोर के साथ दूसरे और अमेजम प्राइम वीडियो का द मार्वलस मिसेज मैसेल 623 के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स का शो द डिप्लोमैट 572 के साथ चौथे और टोनी कोलेट अभिनीत प्राइम वीडियो का पॉवर 533 स्कोर के साथ 5वें पायदान पर रहा।
सिटाडेल में प्रियंका रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आई हैं। सीरीज में दोनों जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। इसकी कहानी एक वैश्विक स्पाई एजेंसी की है, जो तबाह हो गई है। इस तबाही में दो जासूस (रिचर्ड और प्रियंका) ही अपनी जान बचाने में सफल हो पाते हैं। इसमें रोलैंड मोलर, एशले कमिंग्स, काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स मेडेनस्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल भी शामिल हैं।
यह अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। इस थ्रिलर सीरीज की दूसरी किस्त पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं इटली और भारत में इसकी स्पिन ऑफ सीरीज पर भी काम चल रहा है। सिटाडेल के भारतीय संस्करण का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इसे सीता आर मेनन द्वारा राज और डीके के साथ ही लिखा गया है।
सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा सिकंदर खेर भी सीरीज का हिस्सा हैं। प्रियंका जल्द ही लव अगेन में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का ऐलान किया है। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं।
**************************