Priyanka Gandhi did not provide necessary information in her affidavit

चुनाव लड़ने का हक नहीं: भाजपा

नई दिल्ली 26 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केरल के वायनाड से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के हलफनामे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं है।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, हर उम्मीदवार को अपने आपराधिक इतिहास के साथ ही अपने और अपने जीवनसाथी की संपत्तियों तथा देनदारियों की जानकारी देनी होती है। लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लेकर अपने हलफनामे में विस्तृत विवरण नहीं दिया है, कई जानकारियों और तथ्यों को छुपाया है।

हलफनामे में नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र नहीं है। वह ट्रस्ट के माध्यम से जो शेयर होल्ड करती हैं, उसके बारे में नहीं बताया गया है। हलफनामे में यह कहा गया है कि उनके पति तीन कंपनियों में पार्टनर हैं, जबकि वह पांच कंपनियों में पार्टनर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिए। गांधी परिवार को शेयर होल्डिंग, संपत्तियों और कंपनियों में पार्टनरशिप को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत का संविधान और सुप्रीम कोर्ट का आदेश सभी पर लागू होता है, लेकिन ये लोग अपने आपको संविधान और कानून से ऊपर समझते हैं।

इन्होंने झूठ बोला है और भारत एवं वायनाड की जनता के साथ फरेब किया है। पूरे विश्व में सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी राजनीतिक परिवार कोई है, तो वो गांधी परिवार है। जब अपनी संपत्ति को सार्वजनिक करने की बात आती है, तो ये लोग सोचते हैं कि संविधान को तार-तार कर देंगे, कानून को झुका देंगे, जनता को बेवकूफ बना देंगे।

उन्होंने इसे गंभीर मसला बताते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपने हलफनामे में तथ्यों को छुपाता है या गलत जानकारी देता है तो उनको चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं है।

कार्रवाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी चुनावी प्रक्रिया चल रही है और चुनावी प्रक्रिया में एक रिटर्निंग ऑफिसर का भी एक बड़ा रोल होता है। हमने यह मुद्दा उठाया है और इस तथ्य के साक्ष्य और प्रमाण है।

उन्होंने इसमें यह भी जोड़ा कि देश के कानून में उनकी (भाजपा) आस्था भी है और वे उसी अनुसार चलते हैं। इससे पहले भाटिया ने दो दिन पहले उठाए गए मुद्दों का फिर से जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा के हलफनामे पर इसी मंच से कुछ सवाल उठाए थे।

जिसमें उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा द्वारा गांधी परिवार के संरक्षण से किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने फिर से अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि यह हलफनामा कम, गांधी परिवार के भ्रष्टाचार का कबूलनामा ज्यादा है।

*******************************

Read this also :-

प्रियामणि पहली बार विजय के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

भूल भुलैया 3 का आमी जे तोमार सॉन्ग आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *