राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों (सेल्स) के कार्यों की विस्तृत समीक्षा
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
झारखण्ड स्थापना दिवस राज्य के विकास, सांस्कृतिक धरोहर और जन-कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करेगी
जिला प्रशासन रांची की पूरी टीम समारोह को यादगार बनाने के लिए कटिबद्ध है:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री
रांची,03.11.2025 – झारखंड राज्य स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस क्रम में आज दिनांक 3 नवंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय रांची स्थित सभागार में समारोह की तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, श्री सौरभ कुमार भूवनिया,अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी रांची श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अपर समाहर्ता रांची श्री रामनारायण सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राँची, श्रीमती उर्वशी पांडेय तथा जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों (सेल्स) के कार्यों की विस्तृत समीक्षा
बैठक के दौरान राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों (सेल्स) के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने दायित्वों एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी कोषांगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करें तथा संबंधित विभागों के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखें।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर, विकास यात्रा एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रतीक है, इसलिए इसे गरिमामय, भव्य एवं व्यवस्थित ढंग से मनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई
मुख्य समारोह स्थल की तैयारी
मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था, ध्वनि-प्रकाश प्रणाली एवं सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर निर्देश दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्थानीय कलाकारों की भागीदारी, पारंपरिक नृत्य-गायन एवं प्रदर्शनी को लेकर सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन
आमजन की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग स्थल एवं ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
स्वच्छता एवं साफ-सफाई
पूरे आयोजन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान एवं कचरा प्रबंधन करने को लेकर नगर निगम को निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी एवं आपातकालीन सेवाएं को लेकर सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
प्रचार-प्रसार
मीडिया, सोशल मीडिया एवं होर्डिंग्स के माध्यम से व्यापक प्रचार करने को कहा गया।
अतिथि प्रबंधन
वीवीआईपी/वीआईपी अतिथियों की सूची, प्रोटोकॉल एवं स्वागत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस को लेकर कई आयोजन
झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस को लेकर कई आयोजन किए जा रहें है, जिसमें 11 नवम्बर 2025 को राँची जिल में “Run for Jharkhand” का आयोजन किया जाएगा। एवं 12 नवम्बर 2025 को “सुबह-ए-झारखण्ड कार्यक्रम अन्तर्गत रांची शहर के निर्धारित मार्गों पर पारम्परिक नृत्य (Street Dance) का आयोजन (प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक) किया जाएगा।
13 नवम्बर 2025 को “Know your Tourist Place” कार्यक्रम अन्तर्गत प्रमण्डलीय मुख्यालयों में Group of Cyclists की साइकिल रैली, प्रमण्डल में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। एवं 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक राज्य स्थापना को लेकर विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
सभी पदाधिकारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगली समीक्षा बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी जिसमें प्रत्येक कोषांग को अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
यह समारोह न केवल राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। जिला प्रशासन रांची की पूरी टीम समारोह को यादगार बनाने के लिए कटिबद्ध है।
झारखण्ड स्थापना दिवस राज्य के विकास, सांस्कृतिक धरोहर और जन-कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करेगी
झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में 11 से 15 नवंबर 2025 तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जो राज्य के विकास, सांस्कृतिक धरोहर और जन-कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करेगी। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आयोजन उत्साहपूर्ण, सुरक्षित और समयबद्ध ढंग से संपन्न हों।
उपायुक्त राँची, मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक में कहा, “झारखंड का 25वां स्थापना दिवस राज्य के गौरवपूर्ण इतिहास का प्रतीक है। सभी विभाग कोई भी कार्य आखिरी समय पर न छूटे। इसपर विशेष ध्यान दे। उन्होंने विशेष रूप से मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों पर जोर दिया, जहां राज्य स्तर पर सांस्कृतिक प्रदर्शन, विकास योजनाओं का उद्घाटन और जन-संपर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे।
*****************************