Preparations for Chhath Ghats on the banks of Ganga in Patna are in the final stage, Nitish took stock

पटना ,14 नवंबर (एजेंसी)। पटना में गंगा किनारे महापर्व छठ की तैयारियां तेज हो गई हैं। गंगा घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। सभी घाटों को व्रतियों की सुविधानुसार बनाने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है।

इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंगलवार को छठ घाटों की तैयारियों का जायजा लेने निकले। बताया जाता है कि गंगा किनारे करीब 100 घाट छठ के लिए तैयार हैं। इनमें जो थोड़े बहुत कार्य हैं वह भी एक दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि गंगा का जलस्तर कम होने से नासरीगंज से दीदारगंज तक के कई घाट अच्छी स्थिति में आ गए हैं। इन घाटों पर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। घाटों पर छठव्रतियों और स्वजनों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखकर घाटों को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा खतरनाक घाटों को भी चिन्हित कर बैरिकेडिंग की जाएगी।

इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर मंगलवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा गाय घाट से कंगन घाट तक और फिर कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज तक के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले यह सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग करायें। छठ व्रतियों की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सारी व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी हमने छठ घाटों का निरीक्षण किया था और सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा भी मुख्यमंत्री के साथ थे।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *