Preparations are being done on a war footing for the Kanwar Yatra in Ghaziabad

गाजियाबाद 18 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस ली है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया है।

कांवड़ यात्रा मार्गों को गड्ढा मुक्त, साफ, सुंदर एवं यात्रा के लिए सुलभ बनाने के प्रयास के अंतर्गत जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने कांवड़ मार्ग का नगर निगम टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था की जाए। इस दौरान ग्राम भीकनपुर पाइप लाइन रोड पर स्थित नगर निगम द्वारा संचालित ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोसेसिंग प्लांट की तत्काल अस्थाई बाउंड्री बनाई जाए एवं कावड़ शिविर मार्गों को गड्ढामुक्त करने के लिए मुख्य अभियन्ता, निर्माण गाजियाबाद नगर निगम को निर्देश दिये गये हैं। मार्ग पर संचालित होने वाले कांवड़ शिविरों को प्लास्टिक फ्री रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है। साथ ही शिविरों से नियमित कूड़ा उठान के लिए डोर-टू-डोर वाहन चलाने के निर्देश दिये गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कावंड यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अवगत कराया है कि कांवड़ यात्रा के संबंध में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व ही नगर निगम से संबंधित कांवड़ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी।

***************************

Read this also :-

धनुष की 50वीं फिल्म रायन का दमदार ट्रेलर आउट

फिल्म औरों में कहां दम था के नए गाना जहां से चले थे जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *