Preparation to break BJP's cycle Congress and APP will contest Lok Sabha elections together

नई दिल्ली 27 Jully, (एजेंसी): आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस दौरान कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वहीं, कई राजीनितिक दल भी दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर ली है।

औपचारिक घोषणा भले ही अभी न हुई हो, लेकिन दिल्ली में दोनों के बीच गठबंधन करके चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। इसी के चलते दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने अब एक दूसरे के खिलाफ बयान देना या ट्वीट करना बंद कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने करीब एक माह पहले बयान दिया था कि राजधानी में पार्टी लोकसभा की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अभी फाइनल नहीं हुआ है। देश भर में कांग्रेस गठबंधन की राह पर आगे बढ़ रही है। “आप” के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि केवल दिल्ली में ही नहीं, टीम “इंडिया” में शामिल सभी विपक्षी पार्टियां देश भर में इस बार लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *