Preparation for strict action against Mahua Moitra, resolution passed in Ethics Committee

नई दिल्ली 09 Nov, (एजेंसी)-तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में महुआ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 9 नवंबर को इस मामले में एथिक्स कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के 10 में से 6 मेंबर्स ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के लिए वोट किया। 4 मेंबर्स ने इसके विपक्ष में वोट दिया।

सूत्रों के मुताबिक, ये रिपोर्ट अब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपी जाएगी। एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि कमेटी की ओर से जो फैक्ट-फाइंडिंग पाई गई है उस रिपोर्ट के आधार पर और सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट स्पीकर को भेजी जा रही है।

अब जो भी कार्रवाई की जाएगी वो लोकसभा स्पीकर की ओर से होगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सासंद परनीत कौर ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया है। दरअसल, पनीत कौर कांग्रेस सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें निलंबित किया हुआ है।

************************

 

Leave a Reply