Pradeep Mishra's story will be held in Chhindwara in September

भोपाल 09 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने वाली है। यह कथा सितंबर में होगी।

बीते कुछ दिनों से धार्मिक आयोजन को लेकर छिंदवाड़ा सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ की यजमानी में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा हुई और दरबार दी लगा।

इस आयोजन को लेकर कांग्रेस के लोगों ने ही कमलनाथ पर हमले बोले मगर कमलनाथ एक ही जवाब देते हैं कि इससे उन्हें पेट में आखिर दर्द क्यों होता है।

कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि सितंबर माह में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने वाली है। यह जानकारी उन्हें पिछले दिनों दी गई थी।

उन्होंने आगे कहा कि लगभग दो माह पहले प्रदीप मिश्रा ने तारीख बताई थी कि सितंबर में छिंदवाड़ा आ रहे हैं, उनका स्वागत है।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *