Police recovered gold worth 3 crores, robbers from Bihar arrested

कट्टे की नोंक पर लूट ले गए थे 15 करोड़ का गोल्ड

जबलपुर 01 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) ।  मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार के रहने वाले दो लुटेरों से 3 किलो सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।

बिहार के लुटेरे राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास से सोना बरामद किया गया है। लूटे गए 14 किलो 875 ग्राम सोने में से पुलिस ने 3 किलो गोल्ड बरामद किया है। आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

इसके पहले पुलिस ने बैंक डकैती कांड के आरोपी रहीस लोधी, हेमराज सिंह, सोनू बर्मन और विकास चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि 11 अगस्त को खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती हुई थी। हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने कट्टा की नोक पर करीब 15 करोड़ का सोना और 5 लाख की रकम लूटी थी।

पकड़ा गया आरोपी राजेश उर्फ आकाश दास बैंक डकैती कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पुलिस ने बिहार और झारखंड पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के जरिए बाकी लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है।

**************************