Police caught silver worth more than two crores

भीलवाड़ा  ,18 अक्टूबर (एजेंसी)। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत पुलिस द्वारा की जा रही सक्रियता के चलते बुधवार को शहर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल लेंडमार्क के समीप श्रीनाथ ट्रावेल्स एजेंसी की बस से पच्चीस पार्सल में रखी 293 किलो से अधिक चांदी की सिल्लिया बरामद की। इन सिल्लियो की बाजार कीमत दो करोड़ रूपये से अधिक बताई जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग को दे दी गई है। वही पुलिस ने बस चालक मेहसाणा निवासी अनिल कुमार,हिम्मत नगर निवासी फिरोज खान,कुरियर बॉय छोटू उर्फ शिवा निवासी धोलपूर हाल संजय कॉलोनी निवासी व दीपू निवासी आगरा हाल संजय कॉलोनी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

***************************

 

Leave a Reply