छपरा 15 Dec, (Rns): बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हो रही मौत का आंकड़ा बढ़ता हो जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार जिले के तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ, जिला प्रशासन मामले में ने चुप्पी साधे बैठा है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इशुआपुर के डोईला गांव से हरिराम महतो और उसके पुत्र सूरज महतो को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा भेजी गई शराब पीकर 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से अधिक लोग बीमार हैं. प्रशासन द्वारा 25 लोगों में से 17 का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।
वहीँ, घटना के बाद आज सुबह से ही सदर अस्पताल में बीमार लोगों का तांता लगा रहा। कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म हो गई तो कई लोग अपनी जिंदगी से ही हाथ धो बैठे। इस मामले में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है। अभी तक पूरे जिले में अभियान चलाकर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही इस कांड में शामिल 3 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
*********************************