PM Narendra Modi wishes the countrymen on World Health Day

नई दिल्ली,07 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवसÓ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने तथा लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1948 में पहली विश्व स्वास्थ्य सभा आयोजित की थी. डब्ल्यूएचओ की स्थापना की याद में प्रति वर्ष यह दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, हम उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जो हमारे ग्रह को स्वस्थ बनाने के लिए काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए काम करना जारी रखेगी.

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *