PM Modi's Principal Secretary held an important meeting, reviewed the situation and preparedness of Corona

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी): बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने शनिवार को देश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान देश में कोविड की स्थिति और कोविड की तैयारी और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।

बैठक में पीएमओ के अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी समेत नीति आयोग के अधिकारी मौजूद रहे। कोरोना पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह कहा गया कि दिसंबर 2022 में प्राप्त लगभग 500 नमूनों की देश भर की INSACOG लैब्स द्वारा जीनोम सीक्वेंस किया जा रहा है।

*************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *