देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया
रांची ,15 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। झारखंड से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चुनावी रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोकना पड़ा।
हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज वो है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया। आदिवासी समाज वो है, जिसने देश की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों साल की लड़ाई को नेतृत्व दिया।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में आदिवासी इतिहास के अनमोल योगदान को मिटाने की कोशिशें की गईं। इसके पीछे भी स्वार्थ से भरी सियासत थी।
सियासत ये थी कि देश की आजादी के लिए सिर्फ एक ही दल को श्रेय दिया जाए। मगर, अगर एक ही दल, एक ही परिवार ने आजादी दिलाई है तो भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन क्यों हुआ था? संथाल क्रांति क्या थी? कोल क्रांति क्या थी?
प्रधानमंत्री ने कहा, संस्कृति हो या फिर सामाजिक न्याय, एनडीए सरकार का मानक अलग है। मैं इसे भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि एनडीए का सौभाग्य मानता हूं कि हमें द्रौपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाने का मौका मिला।
वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। आज जिस पीएम जनमन योजना में अनेक काम शुरू हुए हैं, उसका श्रेय भी राष्ट्रपति मुर्मू को ही जाता है।
***************************
Read this also :-
प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट
रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड