नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। पीएम मोदी गांधीनगर पहुंच गए हैं जहां उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अर्थी को कांधा दिया। इस दौरान पीएम मोदी का पूरा परिवार यहां मौजूद रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
**************************